दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का तीसवां दिन (23-April-2020)

  • 4 years ago
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23000 के पार पहुंच चुका है। 4748 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 718 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में 24 घंटे में कोरोना 1684 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब हमारा रिकवरी रेट अब 20.5 प्रतिशत है. मध्यप्रर्देश में हालात खराब है। संक्रमितों की संख्या 1700 के पार पहुंच चुकी है। इंदौर में लगभग 1029 मरीज सामने आ चुके हैं। भोपाल में 320 के पार पहुंच चुका है। शिवपुरी अब ऐसा जिला बन चुका है जहां 28 दिनों से कोई मामला सामने नहीं आया।उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है। अब तक 1604 केस मिले हैं। अब तक 206 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 24 की मौत हुई है। आगरा में अब तक 342 केस सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को वाराणसी में छह, सहारनपुर में 19, कानपुर में 19, अमरोहा में एक, फिरोजाबाद में सात, बस्ती में तीन, मथुरा में एक नया पॉजिटिव केस मिले। वहीं, एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। योगी सरकार ने एक फैसला लिया है इसके मुताबिक वो अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को भी वापस लाएंगे।

Recommended