दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का दसवां दिन (03-April-2020)

  • 4 years ago
भारत में कोरोना पीड़ितो का आकंड़ा 2500 के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक कुळ 56 लोगों की मौत हो चुकी है। 156 से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 14 राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े 647 मरीज आए सामने आए हैं. एक गलती की वजह से इतने मामले बढ़ गए. अब अगर इस तरह की गलती हुई तो हम और पीछे चले जाएंगे।
मध्यप्रदेश की बात करें तो अब तक 120 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं इनमें से इंदौर में 90 लोग संक्रमित है। मध्यप्रदेश में बाहर से आए 15450 यात्रियों को निगरानी के लिए चिन्हित किया गया है।
यूपी में आंकड़ा 172 तक पहुंच चुका है। 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें से 42 वह लोग हैं जो दिल्ली में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शिरकत की थी।
लॉक डाउन के दौरान प्रदेश के जरूरतमंदों के लिए खजाना खोल दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने एक क्लिक कर 871 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। ये धनराशि प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन के 86 लाख 71 हज़ार 781 लाभार्थियों को भेजी गई। सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन के दौरान अगर लोग भागे, तो इसके लिए जिले के डीएम, एसएसपी और एसपी की जवाबदेही तय होगी।

Recommended