दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का उन्तीसवां दिन (22-April-2020)

  • 4 years ago
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20000 के पार पहुंच चुका है। 3869 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 640 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई है।
मध्यप्रदेश की बात करें 1550 के पार यह आंकड़ा पहुंच चुका है। भोपाल में कोरोना पॉजिटिव 14 नए मरीज मिलने से इनकी कुल सख्या 298 पर पहुंच गई है। वहीं जबलपुर में एक और नया पॉजिटिव मरीज मिलने से आंकड़ा 27 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 80 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस को लेकर उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 53 जनपदों में अब तक कुल 1343 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनमें 814 लोग तब्लीगी जमात के हैं। 31 मार्च को मिले 7 इंडोनेशियाई नागरिकों समेत कुल 30 तब्लीगी जमातियों को मंगलवार को सेंट्रल जेल नैनी भेज दिया गया।
अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 308, लखनऊ में 181, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 102, मेरठ में 81, मुरादाबाद में 73 में सबसे ज्यादा मामले हैं। अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 162 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। वहीं 21 की मौत हो चुकी है।

Recommended