दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का तैंतीसवाँ दिन (26-April-2020)

  • 4 years ago
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 26000 के पार पहुंच चुका है। 5803 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 824 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है।
मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2081 पर पहुंच गई है। कुल 399 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। 99 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण के बीच प्रदेश का इंडस्ट्रियल हब कहे जाने वाले पीथमपुर में उद्योगों के ताले रविवार से खुल गए हैं, यहां पर 206 इंडस्ट्री में काम शुरू हुआ। इंदौर से पुड्डुचेरी गई 606 सैंपल की रिपोर्ट दो-तीन दिन में आएगी, जबकि 500 सैंपल अहमदाबाद की सुप्रा लैब भेजे हैं। भोपाल में आंकड़ा 350 को पार कर चुका है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अभी तक 1843 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 289 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अभी तक उप्र में कुल 29 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि अभी तक यूपी में कुल 402 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं और अब तक लॉकडाउन के दौरान 32000 वाहन सीज किए गए हैं।

Recommended