दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का चौदहवां दिन (07-April-2020)

  • 4 years ago
भारत में मामलों की कुल संख्या 4500 के पार हो चुकी है। अब तक 114 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई है। मध्य प्रदेश में 276 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें एक पॉजिटिव यूपी के कौशांबी का रहने वाला है। इसके अलावा, इंदौर 151, भोपाल 75, मुरैना 12, जबलपुर 8, उज्जैन 12, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा और कटनी में 2-2, विदिशा और बैतूल में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 13, उज्जैन में 5, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो गई। परिस्थितयों को देखते हुए सीएम शिवराज ने कहा है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में टोटल लॉकडाउन लागू करने और नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर का आदेश दिया। संक्रमण छिपाना भी गंभीर अपराध होगा।
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (कोविड-19) से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या 314 है जहो 37 ज़िलों की है। 22 मरीज सही हुए है। 6073 सैंपल टेस्ट में 5595 नेगेटिव आये हैं। सबसे अधिक नोएडा में 58 मरीज शामिल हैं। आगरा में 65, लखनऊ में 25, गाजियाबाद में 23, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 58, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 8, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 7, शामली में 14, जौनपुर में 3, बागपत में 2, मेरठ में 33, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 3, बस्ती में 5, हापुड़ में 3, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 4, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, सहारनपुर में 13 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं।

Recommended