दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का तेईसवाँ दिन (16-April-2020)

  • 4 years ago
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13000 के करीब पहुंच चुका है। 1488 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 114 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 37 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस महासंकट के बीच गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात की। इस दौरान राहुल गांधी ने लॉकडाउन से सामने आई समस्याओं को लेकर सरकार को काफी सुझाव भी दिए।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के करीब पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा 707 मामले इंदौर में और भोपाल में अब तक 170 मामले सामने आ चुके है। अभी तक प्रदेश में 53 मौते हो चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर गुरुवार सुबह 748 हो गई। यूपी में गुरुवार को कोरोना के 21 नए मरीज सामने आए हैं अब आगरा में 167 मरीज, लखनऊ में कोरोना के 77 मरीज, 447 मरीज जमात से प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 748 पहुंच गई है। अब तक कोरोना से कुल 13 मौत में मेरठ, बस्ती, वाराणसी, लखनऊ, बुलन्दशहर, कानपुर में 1-1, मुरादाबाद जिले में 2 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 5 मौतें हुईं हैं।

Recommended