दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का इक्कीसवाँ दिन (14-April-2020)

  • 4 years ago
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11000 के पार चला गया है। 1035 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 339 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। पीएम मोदी ने देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है। ध्यान रखिए लॉकडाउन सजा नहीं बल्कि जिंदगी है। तो 3 मई तक हमें साथ देना है और लॉकडाउन का पालन करना है।
वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इंदौर में कुल 411 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा भी 35 पर पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक 731 कोरोना संक्रमित हैं। 50 की मौत हो चुकी है।यूपी में सोमवार देर रात तक 147 नए मरीजों की साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 646 तक पहुंच गई है, इसमें 389 जमाती हैं। इस बीच वाराणसी में जिला प्रशासन ने दक्षिण भारत के राज्यों से जुड़े 800 तीर्थयात्रियों को 25 बसों से उनके घरों के लिए भेज दिया गया। उन्हें भेजने से पहले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई।

Recommended