दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का चौबीसवाँ दिन (17-April-2020)

  • 4 years ago
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14000 के करीब पहुंच चुका है। 1748 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 437 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1300 के पार पहुंच गया है। 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 6 हजार सैंपल की जांच रिपोर्ट एक-दो दिन में आना है। इंदौर में कुल 842 केस हैं, तो भोपाल में 196 केस हैं। इसके अलावा आईआईएम इंदौर की रिसर्च में सामने आया है कि अगर कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो मई के अंत तक यह आंकड़ा 50 हजार तक पहुंच सकता
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए, जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 823 तक पहुंच गई है। मुरादाबाद में गुरुवार देर रात 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। उत्तरप्रदेश के आगरा में 174, लखनऊ में 104, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 92, मेरठ में 69, सहारनपुर में 53, गाजियाबाद में 28, कानपुर नगर- शामली में 22-22, फिरोजाबाद में 25, मुरादाबाद में 21 मिले हैं।

Recommended