नई दिल्ली : 21 जुलाई यानि सोमवार को संसद के मानसून सत्र की शुरूआत हो चुकी है। इस दौरान सत्र की शुरूआत से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ऑपरेशन सिंदूर और शुभांशु शुक्ला की सफलता को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ये मानसून सत्र राष्ट्र के लिए ये बहुत ही गौरवपूर्ण सत्र है। ये मानसून सत्र राष्ट्र के लिए एक अपने आप में विजयोत्सव का रूप है। इस दौरान पीएम मोदी ने डिफेंस सेक्टर और स्पेस सेक्टर को लेकर भी अपनी बात रखी।