मुंबई : एक्टर नकुल रोशन सहदेव ने IANS से खास बातचीत में फिल्म Murderbaad को करने के रीजन बताया और फिल्म में अपने कैरेक्टर पर बात की । नकुल ने फिल्म में शारिब हाशमी और अमोल गुप्ते के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया । इसके साथ ही उन्होंने इंड्रस्टी में आउटसाइडर पर भी बात की और बताया की उन्होंने बड़े स्टार से क्या कुछ सीखा है। नकुल ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का भी खुलासा किया और बताया की उनकी कौन सी वेब सीरीज आने वाली हैं ।