अपने स्टाइल और Dance Moves से सभी का दिल जीत लेने वाली दिशा पाटनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने डांस के वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पाटनी जिम में एक इंग्लिश सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस गाने के हिसाब से Flexible Dance moves कर रही हैं. लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने athleisure लुक कैरी किया है. दिशा की इस दमदार वीडियो पर फैंस जमकर comment's कर रहे हैं और इन stunning moves पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।