प्रयागराज, यूपी : गंगा और यमुना नदी के बढ़े जल स्तर के चलते संगमनगरी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। प्रयागराज में पूरा संगम क्षेत्र जलमग्न हो चुका है। स्थिति यह है कि महाकुंभ के दौरान जहां प्रतिदिन करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते थे, आज वहां सिर्फ जल ही जल है। नदियों के बढ़े जलस्तर ने स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है। क्षेत्र के लोगों को चिंता है कि जिस तेजी से जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जल्द उनके घरों तक भी पानी पहुंच सकता है। वहीं बाढ़ का पानी सड़कों पर आ जाने के कारण अब उन्हें काफी घूमकर आना जाना पड़ रहा है, जिससे बहुत परेशानी हो रही है।