गोड्डा, झारखंड : झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया क्षेत्र में ईसीएल की राजमहल कोल परियोजना की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। मुख्य मार्ग से लेकर ग्रामीण सड़कों तक, सभी सड़कों की स्थिति काफी खराब है। हालात ऐसे हैं कि यहां राहगीरों को जान हथेली पर लेकर चलना पड़ता है। बांसडीहा से भेरंडा तक लगभग 2 किलोमीटर की सड़क अत्यंत खराब स्थिति में है। यह मार्ग गोड्डा से साहिबगंज और पाकुड़ जिले को जोड़ता है। ईसीएल के पास इन सभी सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी है। राजमहल एरिया ऑफिस को जोड़ने वाली गंगा सागर रोड भी जगह-जगह टूटी हुई है। ललमटिया से सीमड़ा तक जाने वाली सड़क भी बेहद जर्जर है। सीमड़ा से मोहनपुर तक की सड़क पर कोयला वाहनों से गिरने वाली मिट्टी और कोयले के कणों के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। छोटी गाड़ियां फंस जाती हैं। बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। लोगों ने ईसीएल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इससे पहले कि कोई बड़ी दुर्घटना हो, इन सड़कों की रिपेयरिंग करवाई जाए।