मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर और सिंगर वेदांग रैना ने चार्मिंग लुक के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर जब स्टाइलिश एंट्री की तो उनकी अट्रैक्टिव लुक को देख कर पैप्स ने डेंजर बोल उनकी तारीफ की । उनके आउटफिट की बात करें तो वेदांग ने सिंपल ब्लैक टी शर्ट पर कूल ब्लैक हुडी पहनी थी जिसको उन्होंने क्रीम व्हाइट लूज पेंट के साथ पेयर किया था। इतना ही नहीं, वेदांग के stylish accessories पर नजर डालें तो, उन्होंने चेहरे पर ब्राउन गोगल्स कैरी किया जो उनकी पर्सनैलिटी को और भी डैशिंग बना रहा था प्रोफेशनल लाइफ में वेदांग ने 2023 में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके अलावा वो 'जिगरा' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए थे। वेदांग एक्टर होने के साथ एक बेहतर सिंगर भी हैं वो अपने बेहतरीन अंदाज और अफेक्टिव प्रेजेंटेशन के कारण बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना रहे हैं।