Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/1/2025
इतिहास की परतों में ढकी जैसलमेर की धरोहर अब फिर से अपनी असली पहचान पाने लगी है। देश-दुनिया के पर्यटकों को लुभाने वाला सोनार दुर्ग का प्रवेश द्वार अब अपने मूल स्वरूप की ओर लौट रहा है। लंबे समय तक दुर्ग के प्रवेश द्वार अखे प्रोल के सामने मौजूद अतिक्रमण और अवरोधक रचनाएं इसकी भव्यता पर परदा डाल रही थीं। अब नगरपरिषद प्रशासन की कवायद के चलते दुर्ग की असल छवि सामने आ रही है।
अखे प्रोल के आगे वर्षों से बना चुग्गाघर अब हटाया जा चुका है। सोनार दुर्ग के प्रवेश द्वार के दोनों ओर बने गोलाकार स्थापत्य अब पहली बार पूरे विस्तार में नजर आने लगे हैं। किले का मुख्य प्रवेश मार्ग और चौड़ा हो गया है। इससे सैलानियों की आवाजाही भी पहले की तुलना में काफी सहज हो गई है। प्रवेश द्वार के ठीक सामने लगे राष्ट्रीय ध्वज को भी अब स्थानांतरित किया जा चुका है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से औपचारिक अनुमति मिलने के बाद नगरपरिषद ने उसे किला पार्किंग क्षेत्र में शिफ्ट करवा दिया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00That I have been here. That I have been here for me.

Recommended