एस्केप चैनल पर ऊंची पुलिया बनाने को लेकर फिर भड़के क्षेत्रवासी

  • 4 months ago
रास्ता बंद होने से एक किलोमीटर घूम कर आते हैं

अजमेर. तोपदड़ा धोबीघाट रोड पर स्मार्ट सिटी की ओर से गत दो वर्ष पूर्व बनाई गई करीब साढ़े सात फीट ऊंची पुलिया को लेकर एक बार फिर क्षेत्रवासी भड़क गए। रविवार को क्षेत्रवासियों ने जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र में आवागमन बाधित हो रहा है। वहीं बारिश होने पर घरों में पानी भर जाएगा। क्षेत्रवासियों ने रविवार को पुलिया के विरोध में नारेबाजी व प्रदर्शन किया। उन्होंने निर्माण नहीं सुधारे जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
ऊंची पुलिया निर्माण से दिक्कत

क्षेत्रवासियों का कहना है कि दो वर्ष पूर्व स्मार्ट सिटी की ओर एस्केप चैनल पर धोबीघाट के पास साढ़े सात फीट ऊंची पुलिया बनाने से मकानों का कुर्सी लेवल नीचे होने से बारिश के दौरान घरों में पानी भरने लगा। लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अधिकारी पुलिया के दोनाें ओर रैंप बनाने की तैयारी में हैं। इसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया। लोगों ने करीब दो घंटे पुलिया पर जमकर नारेबाजी कर प्रशासन को त्रुटिपूर्ण निर्माण को दुरुस्त करने की चेतावनी दी।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thank you for watching.

Recommended