जोधपुर: शहर के पावटा क्षेत्र में गुरुवार रात विवाह समारोह चल रहा था. विवाह की रस्में अदा की जा रही थी. फेरे शुरू हुए तो अचानक ब्लैक आउट का समय हो गया. लिहाजा बिजली बंद कर दी गई. रोशनी नहीं करने के प्रशासन के निर्देश थे, लेकिन फेरे बीच में नहीं रोके जा सकते थे. ऐसे में परिवार ने तय किया कि अग्निवेदी के चारों ओर नवदंपती फेरे जारी रखेंगे. देश और शहर की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. लिहाजा विवाह स्थल की बिजली बंद कर दी और मोबाइल की लाइट में फेरों की रस्म पूरी की गई. अंधेरे में पंडित ने मंत्रोच्चार किया. मोबाइल टॉर्च की रोशनी में फेरों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने सराहा. उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान सरहद पर तनाव पसरा है. इसके चलते पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न जिलों में ब्लैक आउट किया जा रहा है. सूर्यनगरी में गुरुवार को कई जगह विवाह समारोह थे, जिनमें ब्लैक आउट से खलल पड़ी.
Category
🗞
News