- पुरानी चौपाटी से शिव मंदिर तक नहीं खुला मार्ग अजमेर. पिछले करीब एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश व शहर में जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को जलभराव की समस्या से सोमवार को पांचवें दिन भी मुक्ति नहीं मिल सकी है। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मरी, शिवपुरी व हाथीभाटा सहित जयपुर रोड टीबी हॉस्पिटल व अग्रसेन सर्किल तक जलभराव के कारण आवागमन सोमवार को भी बंद रहा। पार्षद अनिता चौरसिया ने बताया कि ब्रह्मपुरी की लोहे की पुलिया पर दोनों ओर मिट्टी के कट्टे रखवाए गए हैं। इससे एस्केप चैनल से बहते पानी की गति कम हुई है। जिससे गली में जलभराव पर अंकुश लगा। हालांकि सोमवार को बारिश नहीं होने से सड़कों पर जलभराव के स्तर में कमी आई।