रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है. इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में लगी प्रदर्शनी में पर्यावरण के अनुरूप खास पहल देखने को मिल रही है. प्रदर्शनी में एक महिला स्वयं सहायता समूह गाय के गोबर से बनी राखियां बेच रहा है. समूह की संस्थापिका के मुताबिक ये राखियां देश भर में बेची जाती हैं. इन्हें सीमा पर तैनात जवानों को भी भेजा जाता है.गोबर की राखियों को त्योहार के बाद खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो पौधों के लिए फायदेमंद है. कुछ लोगों का दावा है कि ये राखियां सेहतमंद भी होती हैं. लोगों का मानना है कि गाय के गोबर से बनी राखियां पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साख महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक हैं. इनसे गांव की महिलाओं की कमाई होती है. गोबर से बनी राखियां चार दिन के लिए लगी प्रदर्शनी में बेची जा रही हैं. प्रदर्शनी रविवार को खत्म होगी.
00:00रक्षा बंधन का त्योहार नजदी का रहा है इससे पहले मद्यप्रदेश के इंदौर में लगी प्रदर्शनी में पर्यावरन के अनुरूप खास पहल देखने को मिल रही है प्रदर्शनी में एक महिला स्वेंग सहायता समूः गाय के गोबर से बनी राकियां बेच रहा है
00:30पॉजिटिविटी आती है खुशाली आती है सुख सम्रदी आती है रेडियेशन मुक्त है तो आप ये कह सकते हैं कि इससे आपके भाई स्वस्त भी बनेंगे और उनकी दिरगायों के आप कामना भी करते हैं
00:43गोबर की राकियों को त्योहार के बाद खाद के रूप में इस्धिमाल किया जा सकता है जो पौधों के लिए फायदे मन्द है कुछ लोगों का दावा है कि ये राकियां सेहत मन्द भी होती है
01:05इनका जो ये गायका गोबर जैसे अपनी कालाई को टच करता है अपने बॉडी को सपर्स करता है तो इससे क्या आता है अपनी बॉडी के सुगर लेबल्स अपना बीपी वगेरा कंट्रोल में चलता है इन सब चीजों से
01:16तो ये चीज़े बहुत यूजफूल है और फिर आफ्टर यूज का लोग राखियां यहीं इन जनरल कहीं भी इदर उदर रख देते हैं तो अगर इनको अपने गंबलों में डालेंगे तो वो अपने गंबलों के लिए भी उप जाओ होती क्योंकि काईका कोबर यूँ भी
01:46लेकर गोबर कमपोस्ट का काम भी करेगा पेड़ पोदों की लाइफ भी बढ़ागा प्लस उसमें से एक नया बी जुबर कर आएगा ये भाई का बहन का भाई की प्रती एक प्रेम के साथ साथ प्रकती को भी एक देन की तरह तरह आएगा
02:00लोगों का मानना है कि गाय के गोबर से बनी राकियां पर्यावरन के अनुकूल होने के साथ साथ महिला सशक्ति करण का भी प्रतीक हैं इनसे गाउं की महिलाओं की कमाई होती है गोबर से बनी राकियां चार दिन के लिए लगी प्रदर्शनी में बेची जा रही हैं प्रद