विश्व डेंगू दिवस पर कोरोना डेंगू से क्या बोल रहा है ?, देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

  • 4 years ago
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान जहां एक और लोग घर से बाहर नहीं जा सकते है वहीं दूसरी ओर बीएमडी क्लब की ओर से विश्व डेंगू दिवस पर एक अनोखी पहल शुरू की जा रही है। फेसबुक पेज एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लेकर लोगों को ऑनलाइन जोड़ कर विशेषज्ञों द्वारा लोगों तक डेंगू के बारे में जानकारी पहुंचाई जाएगी। बीएमडी क्लब की कॉर्डिनेटर डिम्पल यादव ने कहा कि डेंगू जैसे घातक बीमारी से रोकथाम के लिए सतर्कता और जागरुकता जरूरी है। हर साल 16 मई को विश्व डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है और लोगों को डेंगू के प्रति जागरुक किया जाता है। कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए इस समय पर किसी प्रकार की जागरुकता रैली या सभा का आयोजन नहीं किया जा रहा हैं। ऐसे में हम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता का प्रयास कर रहे हैं। इसमें छोटी.छोटी फिल्मों और स्लोगन के जरिए मच्छर जनित रोगों से बचाव की जानकारी दी जा रहर है। कोरोना को लेकर हर जगह गांवों वार्डों में साफ.सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । साथ ही सैनेटाइजर के छिड़काव के कारण डेंगू की संभावना भी लगभग समाप्त हो गई है। इसके बावजूद हमें सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जमे हुए पानी में पैदा होने वाले मच्छर से फैलने वाले डेंगू बुखार को हड्डी का बुखार भी कहा जाता है। इससे बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतना बेहद आवश्यक है।कोरोना को लेकर साफ.सफाई पर विशेष ध्यान देने और सैनिटाइजर के छिड़काव के कारण डेंगू की संभावना भी लगभग छीन हो गई है। बावजूद हमें सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जमे हुए पानी में पैदा होने वाले मच्छर से फैलने वाले डेंगू बुखार को हड्डी का बुखार भी कहा जाता है।

Recommended