पुरानी हवेलियों से बना है हादसे का डर, पार्षद के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे लोग
हिण्डौनसिटी. अतिवृष्टि और क्रमिक बारिश के दौर से शहर की पुरानी आबादी क्षेत्र में सूनी पड़ी हवेलियां व पुराने भवन जर्जर हो गए हैं।
आसपास के घरों में रहे लोगों को पुराने भवनों के गिरने की आशंका से हादसे का डर बना हुआ है। बुधवार को पाठक पाड़ा खंदी नीचे क्षेत्र के महिला पुरुष तहसील कार्यालय पहुंच गए। जहां उन्होंने प्रशासन की अनदेखी पर विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम हेमराज गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही पुराने भवनों को सुरक्षित तरीके से गिरवाकर डर के माहौल से निजात दिलाने की मांग की।
आसपास के घरों में रहे लोगों को पुराने भवनों के गिरने की आशंका से हादसे का डर बना हुआ है। बुधवार को पाठक पाड़ा खंदी नीचे क्षेत्र के महिला पुरुष तहसील कार्यालय पहुंच गए। जहां उन्होंने प्रशासन की अनदेखी पर विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम हेमराज गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही पुराने भवनों को सुरक्षित तरीके से गिरवाकर डर के माहौल से निजात दिलाने की मांग की।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00We will have to leave the house, we got our consent from the government.
00:06We will have to leave the house, we got our consent from the government.
00:12They tell us to leave the house but we have not been allowed to talk.