मजबूर हिंदुस्तान की कहानी बताती है इस बुजुर्ग की तस्वीर

  • 7 years ago
सरकार द्वारा लिया गया नोटबंदी का फैसला कितना भी साहसिक क्यों न हो लेकिन अगर जमीनी स्तर पर इसे लागू करने की बात की जाए तो तस्वीर कुछ ऐसी ही नजर आती है...गुरुग्राम के भीम नगर में दस बाइ दस के इस कमरे में रहने वाले नंदलाल की एक तस्वीर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वो रोते नजर आ रहे थे।

Recommended