एक्ट्रेस सोहा अली खान अपनी फिटनेस और परफेक्ट डेली लाइफ रूटीन को आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं। उसी तरह ही उनके पति कुणाल खेमु भी फिटनेस के मामले में पीछे नहीं रहते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस सोहा ने अपने फैंस को मोटीवेट करते हुए नई तस्वीरें अपलोड की हैं जिसको कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "Pinking of the perfect caption." इन फोटोज में सोहा वाकई पिंक कलर के गाउन में कमाल की खूबसूरत दिख रहीं हैं। सोहा ने सोफ्ट पेस्टल शेड का गाउन पहना हुआ है जो उनके पोस्ट के कैप्शन के साथ मैच कर रहा है। इसके साथ उन्होंने प्यारा सा हेयरबेंड और डायमंड रिंग भी पहना हुआ है, जिसने सोहा की ब्यूटी को और भी बढ़ा दिया है। सोहा अली खान के प्रोफेशनल लाइफ पर एक नजर डालें तो नवाबों के खानदान में जन्म लेने वाली सोहा एक author भी हैं और बेहतरीन कलाकार भी। उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया है।