पंजाबी सिंगर और एक्टर Gippy Grewal और Ammy Virk जल्द ही अपनी नई फिल्म Sarbala Ji के साथ सिनेमा घरों में दस्तक देने वाले हैं. फिल्म की रिलीज से पहले Gippy Grewal ने इंस्टाग्राम पर अपने Co-Stars के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया है. जिसमें Gippy Grewal और Ammy Virk मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में Ammy Virk और Gippy Grewal अपने नए ड्राइवर से introduce कराते हैं. बता दें, 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही सरबाला जी एक पंजाबी फिल्म है. जिसमें Gippy Grewal, Ammy Virk, Sargun Mehta और Nimrat Khaira नजर आएंगे.