नई दिल्ली : सावन महीने में नई दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत के लिए दिल्ली के बॉर्डर पर 17 स्वागत द्वार लग रहे हैं और इसके साथ ही 374 शिविर लगे हैं। इस मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के सभी लोग कांवड़ियों के स्वागत के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई कुछ करेगा तो पुलिस और नगर निगम इससे निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने विपक्ष द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान हाईवे पर लगने वाले जाम और नमाज को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि कांवड़, छठ पूजा, होली -दिवाली और रामलीला का भव्य आयोजन होगा और इससे किसी के पेट में दर्र होता है तो वो और दर्द के लिए तैयार रहे। वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा कपिल मिश्रा पर दंगा भड़काने का आरोप लगाए जाने कपिल मिश्रा ने कहा कि उनकी रोजी-रोटी ऐसे ही चलती रहे इसके लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।