मुंबई : एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे ने IANS से खास बातचीत में अपने नए शो को करनी की वजह बताई, उन्होंने कहा कि 4 साल भाग्य लक्ष्मी शो करने के बाद वो कुछ नया करना चाहती थी और ऐसे में मेरे लिए छोरियां चली गांव एक बेहतर अपॉर्चुनिटी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बचपन में उनके गांव की यादों को शेर किया और कहा कि उन्हें लगता है की गांव के लोगों से उन्हें प्यार भी बहुत मिलेगा। ऐश्वर्या ने बताया की उन्होंने शो के लिए उन्होंने खुद को तैयार कर लिया है । वहीं शो के होस्ट रणविजय सिंह के लिए उन्होंने कहा कि उनसे बेहतर कोई होस्ट हो ही नहीं सकता क्योंकि वो आपको हर तरह से मदद करेंगे ।