विदिशा, मध्य प्रदेश: भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए मानसून ने दस्तक तो दी लेकिन किसी ने सच ही कहा है- किसी भी चीज की अति हानिकारक हो सकती है। मानसून ने देश के कुछ राज्यों में विकराल रूप धारण कर लिया है जिससे लोगों की कहीं जानें जा रही हैं तो कहीं आमदनी प्रभावित होने से लोग परेशान। कुछ ऐसा ही हाल है मध्य प्रदेश के विदिशा का जहां बेतवा नदी उफान पर है। 3 मंजिला घर हो या ऊंचे- ऊंचे पेड़ या फिर 20 फीट ऊपर बने मंदिर, सब कुछ जलमग्न हो चुका है। विदिशा के मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्य संतोष कुमार गुप्ता ने मौजूदा हालातों की स्थिति की जानकारी दी और बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। नदी-नाले सब उफान पर हैं।