साल 2008 के मालेगांव बम धमाके में गुरुवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मामले से जुड़े सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए ये फैसला सुनाया। इन सात आरोपियों में बीजेपी की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी शामिल हैं। मामले में एक आरोपी के वकील ने बताया कि अभियोजन पक्ष कोर्ट के सामने कोई भी ठोस सबूत पेश नहीं कर पाया वहीं अभिनव भारत की संलिप्तता का भी कोई सबूत नहीं मिला।