बिहार की विकासशील इंसान पार्टी यानी VIP ने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। VIP के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। मुकेश सहनी के इस बयान पर BJP नेता महागठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं। जबकि आरजेडी और कांग्रेस के नेता इसकी जानकारी न होने की बात कह रहे हैं।