मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि पीओके कांग्रेस ने दिया था और हम लोग उसे वापस लेकर आएंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि कब लेकर आएगी, अमित शाह ने कहा था कि हम पीओके के लिए बलिदान देंगे लेकिन जब बलिदान देने का मौका आया तो सरेंडर हो गए। इसके अलावा अमित शाह के हिंदू आतंकी न होने वाले बयान पर राउत ने कहा कि आतंकी की कोई जाति या धर्म नहीं होता। पाकिस्तान के लोग कुलभूषण जाधव को हिंदू आतंकी कहते हैं, हम इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं ट्रंप के 25 प्रतिशत टैरिफ वाले बयान पर कहा कि ट्रंप ने एशिया में सबसे ज्यादा टैरिफ भारत पर लगाया गया है। अब सरकार को जवाब देना चाहिए।