दिल्ली: अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है। कहीं कितनी भी दिक्कत आए हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत रहेगी। हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ बढ़ रहे हैं और बढ़ेंगे उसे कोई नहीं रोक सकता। वहीं गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पीओके वापस लेने की बात कहने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीओके तो कांग्रेस ने ही दिया था। जब 93,000 सैनिक भारत के कब्जे में थे तो फिर हमारे कश्मीर पर पाकिस्तान का कब्जा कैसे रहा ये जवाब तो देना पड़ेगा। वहीं महागठबंधन की बैठक से मुकेश सहनी के नदारद रहने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुकेश सहनी को भी पता चल गया है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे नहीं तो उपमुख्यमंत्री कौन बनेगा। नांव डूबने वाली है तो सबका उस नाव से कूदना तय है। आरजेडी की हालत बहुत बुरी है।
00:00देखिए भारती एकोनोमी जो इंडियन एकोनोमी है वो मजबूत है
00:04कहीं कितना भी दिक्कत आए हमारी एकोनोमी मजबूत रहेगी
00:14हम थर्ड लार्जिस्ट एकोनोमी बनने की तरह बढ़ रहें और बढ़ेंगे उसे कोई नहीं रोक सकता
00:24देखिए गरी मंतरी जी ने बहुत अच्छी बात कहिए पाकिस्तान अकोपाइट कश्मीर तो कांग्रिस नहीं दिया
00:31जब 93,000 सेनिक भारत के कब्जे में थे तो फिर हमारे कश्मीर पे पाकिस्तान का कब्जा पाक अकोपाइट कश्मीर पर कैसे रहा
00:43ये जवाब तो देना होगा इतिहास का ये बड़ा पहलू है कि कांग्रिस ने किस तरह मौका चुक दिया आज हमसे वो कह रहे हैं कि अपरिशन सिंदूर में पाक अकोपाइट कश्मीर क्यों नहीं ले लिया
00:57जबके आपके पास 93,000 सैनिक थे घुटने पर नहीं लेटा हुआ था पाकिस्तान हार गया था तब भी आपने पाकिस्तान उकुपाइट कश्मीर क्यों नहीं लिया
01:08ये देश जानना चाहता है देखे मुके सैनि ने अपने को उप मुखमंतरी एलान कर रखा है
01:14अब मुके सैनिक को भी पता लग गया कि तो जसी मुखमंतरी बनेंगे नहीं तो उप मुखमंतरी कोन बनेगा
01:21जब सरकारे नहीं बननी 20 से जादे सीट नहीं आनी है अरजेडी को
01:26तो नाव डूबने वाली है तो सब कोई उस नाव से कूद नाता है