कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के एक लेख ने देश में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल सोनिया गांधी ने गाजा में इजरायली रक्षा बलों द्वारा लगाई गई सैन्य नाकेबंदी और वहां के हालातों पर चिंता जताई है। उन्होंने इस नाकेबंदी को इंसानियत के खिलाफ एक जघन्य अपराध करार दिया है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। अब सोनिया के इस लेख पर एनडीए दल हमलावर हो गए हैं और सोनिया गांधी पर निशाना साध रहे हैं।