राजस्थान के जयपुर में इस मिठाई की दुकान का नाम 'त्योहार' है. दावा है कि दुकान में भारत की सबसे महंगी मिठाई मिलती है. यहां स्वर्ण भस्म और चांदी की भस्म से बनी मिठाई बनाई जाती है. स्वर्ण भस्म से बनने वाली ऐसी ही एक मिठाई है स्वर्ण भस्मश्री. पहले इस मिठाई को स्वर्ण पाक कहा जाता था, लेकिन पाकिस्तान से चल रही तनातनी के बीच इसका नाम बदल कर स्वर्ण भस्मश्री कर दिया गया है. दुकान की मालिक बताती हैं कि इसे वो खुद बनाती हैं, जिसमें अफगानिस्तान से लाए गए हाई क्लास ड्राई फ्रूट का भरपूर इस्तेमाल होता है. 'स्वर्ण भस्मश्री' मिठाई की कीमत 85 हजार रुपये किलो है. दुकान की मालिक बताती हैं कि मिठाई में इस्तेमाल की जाने वाली स्वर्ण भस्म काफी फायदेमंद हैं. ये हमारे शरीर को भी स्वस्थ रखती है. ड्राई फ्रूट और स्वाद से भरपूर इस मिठाई के एक पीस की कीमत 1,750 रुपये है.