हिण्डौनसिटी. हिण्डौन-गंगापुर मार्ग पर बुधवार को कटकड़ गांव की कॉजवे पुलिया पर गंभीर नदी के तेज बहाव में बाइक सवार दो युवक बह गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर गंगापुर से हिण्डौन की ओर आ रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुला कर युवकों की तलाश शुरू कराई। देर शाम तक उनका कोई सुराग नहींं लगा। बाइक के बहने से पहचान भी नहीं हो सकी है।