सिरोही : जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात कोयले से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. बीच हाईवे ट्रक धूं-धूं कर जल गया और मौके पर अफरातफरी मच गई. ट्रक पालनपुर की ओर आबू रोड जा रहा था. गनीमत रही कि चालक ट्रक के पूरी तरह आग पकड़ने से पहले ही वाहन को सड़क पर खड़ाकर खुद उतर गया. इससे जनहानि नहीं हुई.आबू रोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि शनिवार रात 11.30 बजे गुजरात के कांडला से कोयले से भरा ट्रक पिण्डवाड़ा की सीमेंट यूनिट में जा रहा था. तभी आबूरोड से पहले चंद्रावती के पासवर्ड नेशनल हाईवे पर ट्रक में अज्ञात कारण से धुआं उठने लगा और आग लग गई. चालक को पता चला तो उसने ट्रक सड़क पर खड़ा कर दिया और कूद गया.पढ़ें:बूंदी: बीच सड़क आग का गोला बन गई पिकअप, क्या था इसमें भरा और क्यों लगी आग, जानिए... - FIRE IN PICKUPथानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि कोयला भरे होने की वजह से देखते ही देखते आग विकराल हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस की टीम मय जाप्ता पहुंची. गेल इंडिया और नगरपालिका आबू रोड की दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक ट्रक खाक हो चुका था. आग की लपटें व धुएं का गुब्बार दूर तक नजर आया. पुलिस ने सुरक्षा कारण से वाहनों को हादसास्थल से कुछ देर पहले ही रोक दिया. हाईवे पर लंबा जाम लग गया.