ग्वालियर: मुरार थाना क्षेत्र में डीएसपी संतोष पटेल ने असामाजिक तत्वों और संदिग्ध वाहनों को लेकर चेकिंग चला रहे थे. इसी क्रम डीएसपी संतोष पटेल अपने अमले के साथ शुक्रवार की देर रात पैदल गश्त कर रहे थे. इस दौरान घना कोहरा था और कड़ाके की ठंड भी पड़ रही थी. उनकी नजर एक बुजुर्ग पर पड़ी, जो अलाव जलाकर बैठे थे. डीएसपी संतोष पटेल ने उनके पास जाकर उनका हालचाल जाना, उन्होंने बताया कि वे पिछले कई सालों से चौकीदारी का काम कर रहे हैं. 73 वर्षीय वीरेंद्र सविता ने बताया कि "बिहार राज्य के गया जिले के रहने वाले हैं. वे जेसी मिल के मुलाजिम थे, लेकिन 1992 में जेसी मिल बंद होने के बाद वह बेरोजगार हो गए. अपनी नातिन को पढ़ने के लिए चौकीदारी करते हैं. बुजुर्ग की बात सुनकर डीएसपी भावुक हो गए और आर्थिक मदद के साथ उन्होंने अपना टोपा उताकर बुजुर्ग को पहना दिया, जिसकी हर कोई सरहाना कर रहा है.