जयपुर: राजधानी जयपुर में एक बार फिर कच्छा-बनियान गिरोह के बदमाश सक्रिय होते दिख रहे हैं. मुहाना थाना इलाके के गणेश नगर में बोदूराम और बाबूलाल चौधरी के घर की दीवार फांदकर कच्छा-बनियान गिरोह के बदमाश भीतर घुसे. चोरों ने खिड़कियां तोड़ने का प्रयास किया. इस बीच जाग होने पर परिजनों ने शोर मचाया तो चोर पत्थर फेंककर मौके से भाग गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. मुहाना थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. फुटेज में छह बदमाश नजर आ रहे हैं. सभी बदमाश कच्छा-बनियान में थे और चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था. उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.