मंगलवार को घर-घर होगी गुढी की पूजा, शुरू होगा नव संवत्सर

  • 3 years ago
शाजापुर। पंचांग के अनुसार 13 अप्रैल मंगलवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन नवरात्रि के पर्व की भी शुरुआत होगी। गुड़ी पड़वा का पर्व बहुत ही श्रद्धाभाव से मनाया जाता है हिन्दू कैलेंडर के अनुसार गुड़ी पड़वा से ही हिंदू नववर्ष का आरंभ होता है। इसे लेकर लोगों में उत्साह और उमंग भी रहता है। पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन भगवान राम लंकापित को पराजित कर अयोध्या लौटे थे. वहीं ये भी मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि का निर्माण किया था और इसी दिन से पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत हुई थी. इसीलिए इस दिन ब्रह्माजी की विशेष पूजा का विधान भी है.

Recommended