दो दिन में इंदौर में शुरू होगी कोरोना वायरस की जांच : संभागायुक्त
  • 4 years ago
संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि कोरोना वायरस की जाँच के लिए मेडिकल किट प्राप्त हो गई है। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में स्थापित वायरोलॉजी लैब में यह जांच सुविधा आरंभ हो रही है। त्रिपाठी ने बताया कि मेडिकल स्टाफ़ को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब कोरोना की जांच के लिए सैंपल बाहर भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने आज कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए विभिन्न विभागों को समेकित प्रयास करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संदर्भ में सतर्कता और जागरूकता की अधिक आवश्यकता है। यह तथ्य संज्ञान में आया है कि विश्व के कुछ देशों में जहाँ कोरोना वायरस को हल्के में लिया गया, वहाँ अब यह महामारी के रूप में फ़ैल रहा है। यदि हम अभी अधिक सतर्कता से इसका सामना करेंगे तो हमें इस पर नियंत्रण करने में आसानी होगी। बैठक में प्रमुख रूप से दुबई से आने वाली फ़्लाइट के यात्रियों के मेडिकल परीक्षण और उनको कोरेन्टाईन किए जाने पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि दुबई से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। त्रिपाठी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बैठक में निर्देश दिए कि दुबई से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग और निगरानी में रखने के लिए उम्दा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
Recommended