7 अप्रैल से शुरू होगी इंदौर-कोटा सुपरफास्ट ट्रेन

  • 3 years ago
लंबे इंतजार के बाद 7 अप्रैल से इंदौर-कोटा सुपरफास्ट ट्रेन शुरू होने जा रही है। इस ट्रेन का इतंजार यात्रियों को इस लिए था क्योंकि यह ट्रेन क्षेत्र को राजस्थान से सीधा जोड़ेगी, वहीं इंदौर जाने के लिए सबसे सुविधाजनक गाड़ी है। इस ट्रेन का स्टापेज शाजापुर में पूर्वानुसार होगा। पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार उक्त गाड़ी इंदौर-कोटा सुपरफॉस्ट (02299- 02300) कोटा से सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर चलेगी। वहीं, इंदौर से लौटने में इंदौर से 3 बजकर 35 मिनट पर चलेगी। रात 11 बजे कोटा पहुंचेगी। अभी तक की बाकी गाड़ियों के टाइम टेबल में काफी बदलाव हुआ था, लेकिन यह लगभग अपने पुराने समय पर ही संचालित होगी।