7 अप्रैल को आएंगे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम, क्या इंदौर लगाएगा चौका?

  • 4 years ago
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे 7 अप्रैल को आएंगे। अब तक हुए तीनों स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर शहर ने नम्बर एक का खिताब हासिल किया है, ऐसे में नगर निगम को पूरी उम्मीद है कि इस साल के सर्वेक्षण में भी नगर निगम जीत का सिलसिला जारी रखेगा। दरअसल इंदौर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में हैट्रिक लगा चुका है और अब बारी है स्वच्छता सर्वेक्षण में चौका लगाने की, जिसका समय नजदीक आ चुका है। केंद्रीय मंत्रालय ने तय किया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम 7 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली के विज्ञान भवन में एक भव्य समारोह के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची सामने आएगी। इंदौर नगर पालिका निगम के आयुक्त आशीष सिंह ने भरोसा जताया है कि इंदौर शहर एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पर आएगा। आशीष सिंह के मुताबिक नगर निगम की पूरी टीम और जनता ने सफाई व्यवस्था और अभियानों में अपना पूरा सहयोग दिया है, जिसके बल पर इंदौर शहर एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण का खिताब पाने के लिए तैयार है।हालांकि इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर शहर को कई शहरों से कड़ी चुनौती मिल रही है, ऐसे में देखना खास होगा कि इंदौर शहर इस साल के सर्वेक्षण में कितने अंक अर्जित करता है ।

Recommended