Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/5/2020
शामली में कैराना लोकसभा सीट से भाजपा सांसद के गनर पर धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि गनर विपक्ष के उन दो लोगों की हिमायत कर रहा है, जिन पर साढ़े 10 लाख रूपये हैं। मामले में गनर समेत तीन लोगों के खिलाफ कैराना कोतवाली में तहरीर दी गई है। पीड़ित परिवार ने जान—माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आपको बतादे की जनपद शामली में कैराना कस्बे के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी कविता शर्मा अपने पति मनीष शर्मा व परिवार की कुछ महिलाओं के साथ में कोतवाली में पहुंची। महिला ने बताया कि गांव झाड़खेड़ी निवासी दो सगे भाइयों का उनके घर पर आना—जाना था। आरोप है कि उसके पति से ईंट भट्ठे में साझा करने हेतु 10 लाख 50 हजार रूपये लिए थे। यह रकम उसके पति ने अपनी दुकान बेचकर दी थी। इसके बाद फैसले के दौरान उन्होंने कहा कि भट्ठा तो बंद हो गया है, पैसे हमारे पास नहीं और उसे दुकान में साझा करने की बात कही। आरोप है कि न दुकान पर जाने दिया जाता है और न ही रूपये दिए जा रहे हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कैराना सांसद प्रदीप चौधरी का गनर उसे फोन फोन पर धमकी देता है पीड़ित ने कोतवाली पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Category

🗞
News

Recommended