इंदौर में ट्रेन नहीं चलने से ताई नाराज, सासंद लालवानी ने कहा पहले ही रेल मंज्ञालय को पत्र लिख चुका हूं
  • 4 years ago
इंदौर में ट्रेन नहीं चलने से नाराज होकर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन नाराज हैं। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखकर कहा कि नए टाइम टेबल में जयपुर लिंक एक्सप्रेस ट्रेन बंद की जा रही है। इस निर्णय के बाद अजमेर के लिए केवल एक ही ट्रेन रहेगी। रेलवे के इस निर्णय से मैं अचंभित हूं। इस तरह के निर्णय लिए जाने से पहले जनप्रतिनिधियों, रेलवे के जानकार, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों से विमर्श किया जाना चाहिए। महाजन ने कहा- मुझे लग रहा है कि मेरे दिल्ली में नहीं रहने से रेलवे इंदौर की उपेक्षा कर रहा हैं। वहीं अब सांसद शंकर लालवानी ने महाजन के पीयूष गोयल को लिखे पत्र पर कहा कि मैं तो पहले ही रेल मंत्री को पत्र लिख चुका हूं। मैंने उनसे फोन पर बात भी की। ताई हमारी वरिष्ठ नेता है मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा ताई ने जो किया है सोच समझ कर किया होगा उन्हें रेल मामलों का मुझसे ज्यादा अनुभव है। गौरतलब है कि रेलवे लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बंद करने की तैयारी कर रहा है, उसमें इंदौर-जयपुर लिंक एक्सप्रेस भी शामिल है।
Recommended