बुधवार से नहीं चली कोटा इंदौर ट्रेन, यात्रियों में निराशा

  • 3 years ago
शाजापुर। कोटा-इंदौर ट्रेन के एक साल बाद फिर से प्रारंभ होने की उम्मीद फिर धूंधली पड़ गई है। दरअसल, कोटा-इंदौर ट्रेन आज बुधवार से प्रारंभ होना थी, जिसके आदेश भी आ चुके थे। लेकिन यह ट्रेन प्रारंभ नहीं हो रही है इस संबंध में फिर से रेलवे अधिकारियों के पास सूचना आ गई है। ऐसे मे अब यह ट्रेन आगामी आदेश तक बंद ही रहेगी। रेल सुविधाओं के मामले में शाजापुर रेलवे स्टेशन पहले ही पिछड़ा हुआ है। यहां से गिनती की ट्रेनें चलती हैं। कोरोना काल के दौरान अन्य जगह के साथ इनमें से भी कुछ ट्रेनें स्थगित हो गई थी, लेकिन दो माह पहले तक हालात काफी हद तक सामान्य होने लगे थे। किंतु अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और स्थिति चिंताजनक है।