25 मई से घरेलू विमान सेवा की होगी शुरुआत, इंदौर से भी 3 उड़ानें होगी शुरू
  • 4 years ago
25 मई से भारत सरकार जो घरेलू उड़ान शुरू कर रही है, उसमें इंदौर से भी तीन फ्लाइट रवाना होगी। इंडिगो एयरलाइन ने फिलहाल शाम को इन फ्लाइटों को शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसमें इंदौर से दिल्ली, इंदौर से मुंबई और इंदौर से हैदराबाद फ्लाइट शुरू की जाएगी। इनकी बुकिंग भी शुरू हो गई है, साढे चार हजार से किराया शुरू होगा। ये जानकारी ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के मप्र के चेयरमैन टी के जोस ने देते हुए बताया कि इंदौर ‑दिल्ली फ्लाइट का शेड्यूल इस तरह रहेगा। सुबह 8:50 पर दिल्ली से फ्लाइट आकर 10.20 पर इंदौर लैंड करेगी और फिर 11:00 बजे इंदौर से रवाना होकर 12:35 पर दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह हैदराबाद से 3:40 पर फ्लाइट रवाना होगी, जो 5:10 पर इंदौर पहुंचेगी और फिर यहां से 5:50 पर रवाना होकर 7:50 पर हैदराबाद पहुंचेगी। इंदौर से मुंबई फ्लाइट का शेड्यूल इस तरह रहेगा‚ 5.50 पर मुंबई से फ्लाइट रवाना होकर 7:15 पर इंदौर पहुंचेगी और फिर 8:00 बजे इंदौर से रवाना होकर 9:15 पर मुंबई पहुंचेगी। अभी इंदौर से इन तीनों फ्लाइट को 25 मई से शुरू किया जा रहा है।
Recommended