गोंडा -अब कुसम योजना से मिलेगी सोलर पंप की सौगात, होगी प्रदूषण से मुक्ति
  • 4 years ago
गोंडा केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान/ कुसुम के तहत किसानों को diesel  पम्प से मुक्ति दिलाने के लिए यह योजना वरदान साबित होगी इससे जहां एक तरफ सिचाई लागत शून्य होगी वहीं डीजल पम्पो से निकलने वाले कार्बन से मुक्ति मिलेगी जो पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में काफी हद तक सहायक सिद्ध होगा। इस योजना के लिए कृषि विभाग को नोडल विभाग नामित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 75 फीसदी तक अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध कराया जाएगा। शासन द्वारा कुसुम योजना अंतर्गत प्रदूषण से मुक्ति, बिजली से बचत, व सिचाई लागत शून्य करने के उद्देश्य यह योजना की शुरुआत की गई है इसमें किसानों को 113503 रुपये के 2 हॉर्स पावर सोलर पंप पर 75 फीसदी का अनुदान दिया जाएगा। अनुदान के पश्चात इसकी लागत 28376 रुपये हो जाएगी। तथा 155528 रुपये के 3 हॉर्स पावर पम्प की खरीद पर भी किसानों को 75 फीसदी का अनुदान मिलेगा जिसके पश्चात इसकी लागत 38882 रुपये हो जाएगी। इसी तरह 217550 रुपये के 5 एचपी सोलर पंप की खरीद पर किसानों को 60 फीसदी अनुदान दिया जाएगा इसमें किसानों को 5 एचपी की खरीद पर 87020 रुपये अंशदान के रूप में देना होगा। यदि किसान 7.5 हॉर्स पावर स्टैंड अलोन सोलर पम्प की स्थापना करना चाहता है तो उसे कुल लागत पर 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। योजना के तहत लघु व सीमांत किसानों को वरीयता दी जाएगी तथा ऐसे किसान जो स्प्रिंकलर या ड्रिप सिंचाई का उपयोग करके पानी की बचत कर रहे हैं उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी। योजना में वह कृषक पात्र नहीं होंगे जिनके पास विद्युत संचालित पम्प हैं।
Recommended