राजस्थान से गोंडा पहुंचे 197 छात्रों ने योगी सरकार की पहल को सराहा
  • 4 years ago
गोंडा: देशभर में लॉक डाउन होने के बाद मेडिकल की पढ़ाई करने गए राजस्थान के कोटा शहर से रविवार को 6 रोडवेज बसों से 197 छात्र कर्नलगंज के रामलीला ग्राउंड में बसों से उतरे। वहां पर प्रशासन के अधिकारी व मेडिकल टीम पहले से ही मौजूद थी। सभी छात्रों का थर्मल स्कैनिंग कराई गई। उसके बाद उनके बैग को क्वारंटाइन किया गया। सभी छात्रों का परीक्षण करने के बाद उनको भोजन आदि की व्यवस्था कराई गई। योगी सरकार की इस पहल को राजस्थान से आए छात्र काफी सराहना कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि करीब 1 माह से सभी कोचिंग सेंटर भी बंद हो गए। ऐसे में हम लोगों का अब वहां रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया था। चारों तरफ बंदी होने के कारण वहां हम लोगों का मन भी नहीं लग रहा था। साथ ही साथ हम लोगों के परिवार के लोग भी काफी परेशान थे। हम लोग व हमारा पूरा परिवार योगी जी की सरकार को धन्यवाद देता है। जिन्होंने हम लोगों को घर तक भिजवाया। रविवार की शाम करीब 4: बजे राजस्थान से चलकर गोंडा जनपद के कर्नलगंज स्थित गोंडा लखनऊ मार्ग पर रामलीला ग्राउंड में सभी बसों का ठहराव हुआ। इन बसों में 197 छात्रों को वहां उतारा गया। प्रशासन द्वारा इनकी थर्मल चेकिंग कराने के बाद इनके बैग को क्वॉरेंटाइन किया गया। अधिकांश बच्चों ने स्नान करने के बाद भोजन किया। इन 197 छात्रों में 177 छात्र गोंडा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के हैं। तथा 18 छात्र श्रावस्ती व उसके आसपास के बताए जा रहे हैं। परीक्षण के बाद इन बच्चों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा उनके अभिभावकों को बता दिया गया है।
Recommended