पुलिस की एक अच्छी कॉल शैली फंसी, पूजा को अपने घर उड़ीसा भेजा गया

  • 3 years ago
एक लड़की जिसका नाम पूजा है और चाचा का नाम भास्कर है इसके माता-पिता की मृत्यु हो गई है, जो चाचा भास्कर के साथ निवास कर रही है। दरअसल कल दिनांक 8/03/2021 को अपने दीदी और जीजा के बुलाने पर कानपुर आई थी, जिसके दीदी और जीजा स्टेशन पर ना तो लेने आए और ना ही स्टेशन पर मिले। उसके बाद पूजा थाने पर आई और अपनी समस्या बताने लगी और बोली मुझे उड़ीसा वापस जाना है तो उसका रिजर्वेशन कराया गया। आज दिनांक 9/03/2021 को उसका टिकट कंफर्म हुआ जो ट्रेन 1:20 की नीलांचल प्लेटफार्म नंबर 09 पर आई थी। उसको सकुशल ट्रेन में बैठा कर खर्चे के लिए ₹500 देकर और लंच पैकेट देकर सकुशल भेजा गया। पुलिस के इस कार्य से महिला अत्यंत खुश हुई और पुलिस को धन्यवाद देते हुए हंसते हुए गई।