जबरन प्रस्ताव बनाकर शुरू किया पंचायत घर का कार्य

  • 4 years ago
जबरन प्रस्ताव बनाकर शुरू किया पंचायत घर का कार्य। लॉकडाउन में ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की हठधर्मिता लेखपाल को दरकिनार कर श्रेणी छह की भूमि पर पंचायत घर का निर्माण कराया जा रहा है! ब्लॉक कार्यालय में ना ही प्रस्ताव फाइल और नाही क्षेत्रीय लेखपाल की संस्तुति लेकिन लाखों के बजट से बनने बाले पंचायत घर के नाम पर बंदरबांट किया जा रहा है।  दरअसल मामला शाहजहांपुर के खुदागंज ब्लॉक का है ,जहां लॉक डाउन में जबरन प्रस्ताव बनाकर श्रेणी 6 की भूमि पर पंचायत घर का निर्माण कराया जा रहा है। जानकारी मिलने पर जब तहकीक की गई, तब पूरे मामले में ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान की मिली भगत नजर आई, क्योंकि प्रस्ताव की कॉपी मांगे जाने पर जहां प्रधान पति सचिव के पक्ष में लीपापोती करते नजर आए तो वही सचिव संदीप फाइल ना दिखाने के बहाने करते हुए टाइम पास करते रहे! इस मामले में सबसे अहम बात यह निकल कर आई की संपूर्ण ब्लॉक इंचार्ज विकास खंड अधिकारी के संज्ञान में अब तक यह मामला ही नहीं पहुंचा और उन्होंने मीडिया को बताया उक्त पूरा मामला मेरी जानकारी में है ही नहीं। निर्माणाधीन पंचायत घर की जानकारी लेने मौके पर पहुंची मीडिया को बताया गया कि इस पंचायत घर के निर्माण में पिछले लगभग 15 दिन से लगभग 30 मिस्त्री और लेबर काम कर रही है। 

Recommended