एरच पुल पर मरम्मत कार्य शुरू

  • 4 years ago
झाँसी जनपद के एरच वेतवा नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस होने से पुल पर आवागमन बन्द कर दिया गया था और इस क्षतिग्रस्त स्थान का मरम्मत कार्य अधिकारीयों की देखरेख मे अब शुरू हो गया है। जिसका गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने जायजा लिया और मरम्मत कार्य को देखा और कहा, पुल पर कार्य शुरू करा दिया गया है। इसमें अधिकारीयों को जैसे भी सहयोग की आवश्यकता होगी, वो पूरी की जाएगी और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जायगा। जिससे यहाँ से निकलने वाले लोगों को ज्यादा दिनों तक परेशान ना होना पड़े और यह पुल का रास्ता जल्द से जल्द सुचारू रूप चालू हो सके। अधिकारीयों से कार्य के सम्बन्ध मे निरंतर वार्ता होती रहेगी और कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कराया जायगा। जिससे पुल पर आवागमन शुरू हो सके। इस मौके पर जिला मंत्री अमित चौरसिया, लखन पटेल, रामाकान्त सोनी सं, मणि महाराज दीप घोसी, अरुण सोनी, सोनचंद्र आदि कई लोग मौजूद रहे। 

Recommended